जबलपुर। शहर में एक बार फिर से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पनागर के जंगल से लाखों रुपये की अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी है. कार्रवाई के दौरान अलग-अलग स्थानों से 2 बड़ी-बड़ी केन, 2 वाहन से भरी लगभग 140 लीटर की हाथ भट्टी, कच्ची मदिरा, लगभग 6 हजार 400 किलोग्राम महुआ लाहन और 3 भट्टियां जब्त की गई. इस दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 12 प्रकरण दर्ज किए गए. फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाशी में जुट गई है.
जबलपुर: अवैध शराब बनाने का चल रहा कारोबार, पुलिस ने की जब्ती की कार्रवाई - अवैध शराब
जबलपुर शहर में अवैध शराब की फैक्ट्री पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 वाहनों से भरी कच्ची मदिरा, लगभग 6 हजार 400 किलोग्राम महुआ लाहन सहित अन्य सामाग्री जब्त की.
अवैध शराब जब्त
ककरहाई तालाब क्षेत्र में पानी की अधिकता होने की वजह से शराब बनाने की अनुकूल परिस्थितियां हैं. साथ ही घना जंगल होने के चलते आरोपी झाड़ियों में महुआ लाहन आसानी से छिपाते हैं. वहीं इसी घने जंगल का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए.