मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार, मची भगदड़ - कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार

जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निजी अस्पतालों पर कोरोना का सही इलाज नहीं करने, साथ ही ज्यादा पैसों की वसूली का आरोप लगाया है, जिसके विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए सड़क मार्ग से निकले, लेकिन पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को बीच में ही रोक लिया, और भीड़ हटाने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई.

Water splashes on Congress workers
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार

By

Published : Oct 14, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 9:15 PM IST

जबलपुर। कोरोना काल में संस्कारधानी जबलपुर में निजी अस्पतालों की लूट मची हुई है. निजी अस्पतालों में मची लूट को लेकर कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मौके से खदेड़ने के लिए पुलिस ने उन पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार

जबलपुर में निजी अस्पतालों की मनमानी और जन समस्याओं को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की. सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता पहले तो तैयब अली चौराहे पर एकत्रित हुए. जब उन्होंने आगे जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया.

इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मौके से खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. जिला प्रशासन के विरोध में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शांशक दुबे भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जबलपुर की जनता निजी अस्पतालों के हाथ लूटने को मजबूर है, और जिला प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है. कांग्रेस ने चेतावनी दी है, कि अगर जल्द ही जिला प्रशासन निजी अस्पतालों पर कार्रवाई नहीं करता है, तो आने वाले समय में और उग्र आंदोलन किया जाएगा. इधर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 14, 2020, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details