जबलपुर।जबलपुर जिले के उपनगरीय क्षेत्र रांझी में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं था. वहां तैनात SDM मनीषा वास्कले, तहसीलदार राजेश कुमार सहित पुलिस अधिकारी लगातार रांझी क्षेत्र में तैनात थे, जिससे क्षेत्र को कोरोना वायरस के संक्रमण से अछूता रखा जा सके. इसके बावजूद नगर निगम में पदस्थ इंजीनियर कृष्णा रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
नगर निगम इंजीनियर निकला कोरोना पॉजिटिव ये भी पढ़ें-जबलपुर में मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव, तहसीलदार, SI, सिपाही भी शामिल
जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम के साथ आज यानि गुरुवार को इंजीनियर कृष्णा रावत को सुख सागर क्वॉरंटाइन सेंटर में भर्ती किया है. जानकारी के मुताबिक इंजीनियर कृष्णा रावत विस्थापित सब्जी मंडियों के लेआउट तय करने में लगे हुए थे. इतना ही नहीं IPS अधिकारी रोहित केसवानी के भी संपर्क में लगातार इंजीनियर कृष्णा रावत रहे हैं.
जानें ये भी-कोरोना ने तोड़ी कुलियों की कमर, भूखे मरने की आई नौबत
बता दें, तीन दिन पहले कृष्णा रावत का सैंपल लिया गया था और तब ही से वह अपने आप को होम क्वॉरेंटाइन सेंटर किए हुए थे. देर रात उनकी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई, जिसके बाद आज SDM मनीषा वास्कले, अपर आयुक्त राकेश अयाची और तहसीलदार राजेश कुमार की मौजूदगी में इंजीनियर को सुख सागर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. फिलहाल जबलपुर में अभी तक 84 केस पॉजिटिव आए हैं, जबकि एक महिला की मौत हो चुकी है.