जबलपुर। शहर के तिलवाराघाट थाना अंतर्गत भैरव नगर से डेढ़ साल की बच्ची का घर से अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्ची के गायब होने के बाद से जहां परिवार वाले सदमे में है वहीं पुलिस लगातार बच्ची को तलाश कर रही है और संदेहियों से पूछताछ का लीड लेने की कोशिश कर रही है.
डेढ़ साल की मासूम का घर से हुआ आपहरण, तलाश में जुटी पुलिस - जबलपुर न्यूज
जबलपुर के भैरव नगर से डेढ़ साल की बच्ची का घर से अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी है.
एसपी अमित सिंह की ने बताया कि बच्ची के गायब होने पर कुछ लीड मिली है, जिस पर पुलिस काम कर रही है, साथ ही कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही बच्ची को सुरक्षित तलाश कर लिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि बच्ची रात को घर पर सो रही थी, लेकिन सुबह वो कमरे में नहीं मिली वहीं कमरे की दीवार भी टूटी हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसकी कहीं पता नहीं लगा जिसके बाद तिलवाराघाट थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. बच्ची के परिजनों ने एक युवक पर शक भी जाहिर किया था, जिससे कुछ समय पर पहले ही परिवार का विवाद हो गया था. पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई है.