जबलपुर। संस्कारधानी में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. एक घायल दर्द से चिल्लाता रहा और भीड़ मदद की करने की बजाय उसका वीडियो बनाती रही. हादसे का वीडियो 28 अक्टूबर का बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
जबलपुर: हादसे के बाद तड़पता रहा घायल, मदद की बजाय भीड़ बनाती रही वीडियो - जबलपुर में खमरिया थाना
जबलपुर में खमरिया थाना अंतर्गत अमझर के पास एक अज्ञात कार ने युवक को टक्कर मार दी. घायल युवक सड़क पर घंटों तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की, लोग खड़े होकर वीडियो बनाते रहे.
जानकारी के मुताबिक जबलपुर कुंडम रोड पर खमरिया थाना अंतर्गत अमझर के पास एक अज्ञात कार ने पिपरिया से कुंडम जा रहे एक युवक को कुचल दिया. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस को पहुंचने में भी दो घंटे लग गए. इस दौरान घायल सड़क पर पड़ा तड़पता रहा. उसे किसी ने हाथ लगाने तक की जहमत नहीं उठाई. कुछ लोगों ने तड़पते हुए घायल का वीडियो तो जरूर बना लिया, लेकिन कोई अपने वाहन में घायल को अस्पताल नहीं ले गया. करीब दो घंटे बाद पुलिस व अन्य लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल का इलाज चल रहा है.