जबलपुर।मोदी कैबिनेट विस्तार के बाद राज्यसभा सांसद विवेक तनखा का दर्द छलका है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में जबलपुर की तरफ से किसी को भी बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिलने पर उन्होंने दुख जताया. राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में जगह ना मिलने के दो ही कारण हैं, या तो जबलपुर के पास सक्षम नेतृत्व नहीं है या फिर जनता और शहर के विकास की अनदेखी की जा रही है. सांसद विवेक तनखा ने शिवराज सरकार पर भी महाकौशल को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.
'जनता सक्षम लोगों का नहीं देती साथ'
राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने आगे कहा कि जबलपुर के नेतृत्व को कमजोर समझा जाता है, और जो लोग सक्षम हैं उनका साथ जनता नहीं देती. शहर का हित करने वाले हितैषियों के साथ शहर की जनता खड़ी नहीं होती है. शहर की जनता को सोच समझकर अपना नेतृत्व चुनना चाहिए.
कांग्रेस ने शहर को दिया था मौका: राज्यसभा सांसद
कांग्रेस सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में जबलपुर को उसके हिस्से का स्वाभिमान मिला था. विवेक तनखा ने कहा कि राज्य में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी, जो पिछले 50 सालों में नहीं किया गया. विवेक तनखा ने आगे कहा कि आगे भी 50 साल तक जबलपुर में दोबारा कैबिनेट बैठक नहीं होने की संभावना है. बता दें कि शिवराज सरकार पर लगातार महाकौशल को दरकिनार करने के आरोप लगते रहे हैं. जिसके बाद एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है.