मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर की फ्लाईओवर 'पॉलिटिक्स', अब नहीं बदलेगी कोई डिजाइन: राकेश सिंह

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बनने वाले सबसे बड़े फ्लाईओवर को लेकर खींचतान शुरु हो गई है. अब उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक ने फ्लाईओवर का डिजाइन परिवर्तन करवाने की मांग की है, इस पर सांसद राकेश सिंह, जो इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर रहे ने कहा कि 'यह प्रसव पीड़ा है , डिजाइन में कोई तब्दीली नहीं होगी.'

By

Published : Oct 6, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 8:11 AM IST

जबलपुर की फ्लाईओवर पॉलिटिक्स
Flyover Politics of Jabalpur

जबलपुर। शहर में केंद्र सरकार के फंड से करीब 7 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. यह फ्लाईओवर जबलपुर शहर के बीचोबीच से होकर गुजरेगा, और ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर होगा. सांसद राकेश सिंह का कहना है कि इस फ्लाईओवर के बनने के बाद जबलपुर की पहचान भी बदल जाएगी.

जबलपुर की फ्लाईओवर पॉलिटिक्स
वहीं जिस विधानसभा में यह फ्लाईओवर बन रहा है वहां के विधायक विनय सक्सेना का कहना है की फ्लाईओवर के डिजाइन में थोड़ी तब्दीली की जानी चाहिए, क्योंकि फ्लाईओवर जिस दमोह नाका चौक से शुरू हो रहा है, वह शहर का एक व्यस्त चौराहा है, और फ्लाईओवर के बनने के बाद भी इस चौराहे पर लगने वाले जाम में राहत नहीं मिलेगी, इसलिए फ्लाईओवर को दमोह नाका के पहले से शुरू किया जाना चाहिए.

इतना ही नहीं विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि 'इस प्रोजेक्ट में इसके पहले भी कई बदलाव किए गए हैं यदि यह एक बदलाव कर दिया जाता है, तो इसका फायदा ज्यादा लोगों को मिलेगा. हालांकि इसका अंतिम निर्णय सांसद राकेश सिंह को ही करना है.'

लिहाजा इस पूरे प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर रहे जबलपुर सांसद राकेश सिंह का कहना है कि 'बड़े प्रोजेक्ट को लेकर ऐसी खींचतान होती रहती है और एक बार तो डिजाइन तय हो गई है, और अब वह बदली नहीं जाएगी. सांसद राकेश सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि 'यह प्रसव पीड़ा है और इसका प्रोजेक्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.'

Last Updated : Oct 6, 2020, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details