जबलपुर। एक सप्ताह पूर्व पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल संचालक डॉ. दुहिता पाठक और उनके पति डॉ. अश्विनी पाठक को होटल में अस्पताल चलाने के अपराध में गिरफ्तार किया था. डॉ.अश्विनी पाठक द्वारा वेगा होटल में आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने के नाम पर साधारण सर्दी -बुखार वाले मरीजों को भर्ती करते थे और उनकी फर्जी रिपोर्ट बनाकर आयुष्मान योजना की राशि हड़प रहे थे. इस खुलासे के दौरान पुलिस ने होटल को सील कर दिया था.
मरीजों का रिकॉर्ड तलाश रही पुलिस :अस्पताल में भर्ती मरीजों की फाइल्स जब्त करते हुए जांच शुरू की थी. पुलिस के साथ ही स्वस्थ्य विभाग भी जांच में जुटा हुआ है. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर दंपती के साथ हॉस्पिटल के मैनेजर और कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आयुष्मान कार्ड योजना में भ्रष्टाचार की जांच के लिए वहां भर्ती मरीजों के रिकॉर्ड्स तलाश किए जा रहे हैं, लेकिन बहुत से मरीजों की फाइल्स नहीं मिल रही हैं. डॉक्टर अश्विनी पाठक द्वारा वर्ष 2019 में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज शुरू किया था और अब तक करीब एक हजार मरीजों का इलाज किया गया है.