जबलपुर। बीते दिनों सरकारी खरीद के कोटे में से गायब हुआ 1021 मीेट्रिक टन यूरिया निजी हाथों के जरिए बाजारों में पहुंच गया. लिहाजा, अब इसकी खानापूर्ति की जा रही है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी जिलों में यूरिया की सप्लाई शुरू हो गई है. गौरतलब है कि यह पूरा मामला 26 अगस्त को सामने आया था, जब यूरिया सप्लाई कंपनी श्याम कृभको द्वारा 2666 मीट्रिक टन यूरिया सप्लाई किया गया.
1031 टन यूरिया गायब हुआ था : तय मानक और शर्तों के अनुरूप सप्लाई किए गए यूरिया में से 70 फ़ीसदी यूरिया सरकारी खरीद हेतु आवंटित था, जिसका अनुपात 1853 मीट्रिक टन होता है. सरकारी कोटे की यूरिया में से 1031 मीट्रिक टन यूरिया गायब हुआ, जो सहकारी समितियों तक नहीं पहुंचा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे.