जबलपुर।यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर प्रशासन का शिकंजा तेजी से कस रहा है. यही वजह है कि ऐसे 14 हजार लोगों की सूची तैयार हो चुकी है, जिन्होंने यातायात के नियमों का पालन नहीं किया. दरअसल, शहर की बिगड़ैल यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जबलपुर में आईटीएमएस यानी इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है, जिसके जरिए शहर के 21 चुनिंदा जगहों पर आधुनिक कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरे की जद से अब यातायात नियमों को लेकर लापरवाही करने वाले बच नहीं पाएंगे.
नियम तोड़ने वाले कैमरे में कैद :इन्हीं कैमरों की मदद से ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जो यातायात के नियमों का पालन नहीं करते, जो भी दो पहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाता या ओवर स्पीड वाहन चलाता है या फिर रेड लाइट जंप करता है. ऐसे वाहन चालकों को ट्रेस कर रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उनके घर के पतों पर ई-चालान भेजा जाता है. इसी तरह चार पहिया वाहन चालकों पर भी इन्हीं कैमरों के जरिए शिकंजा कसा जा रहा है. हालांकि कई वाहन चालक अब इन कैमरों को लगने के बाद सतर्क हो गए हैं.