मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur स्कूली छात्राओं को वितरित होने के लिए आईं साइकिलें कबाड़ में तब्दील

स्कूली छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने की योजना पर सरकारी अधिकारी पलीता लगा रहे हैं. इसकी बानगी जबलपुर में देखने मिली है. जहां शासन की योजना के तहत छात्राओं को दी जाने वाली साइकिलें एक सरकारी स्कूल में पड़ी कबाड़ में तब्दील हो रही हैं. आधा सत्र बीत जाने के बाद अब अफसरों को इसकी सुध आई है.

Bicycles of girls turned into junk
स्कूली छात्राओं को वितरित होने के लिए आईं साइकिलें कबाड़ में तब्दील

By

Published : Nov 14, 2022, 3:50 PM IST

जबलपुर। इन साइकिलों को मंडला, डिंडोरी, बालाघाट और छिंदवाड़ा जिलों को भेजी जानी थी, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों और सप्लायर की गलती से इन्हें जबलपुर भेजा गया गया. अब शिक्षा विभाग के अधिकारी इस गलती का ठीकरा सप्लायर पर फोड़ रहे हैं. वर्तमान शिक्षण सत्र में मंडला डिंडोरी बालाघाट और छिंदवाड़ा ज़िलों के आदिवासी विकासखंडों में इन साइकिलों का वितरण किया जाना था लेकिन अधिकारियों और सप्लायर के बीच समन्वय की कमी के चलते इन्हें बेवजह जबलपुर भेजा गया है.

स्कूली छात्राओं को वितरित होने के लिए आईं साइकिलें कबाड़ में तब्दील
स्कूली छात्राओं को वितरित होने के लिए आईं साइकिलें कबाड़ में तब्दील

सरकारी योजनाओं पर पलीता लगा रहा शिक्षा विभाग, तीन साल से नहीं बांटी गई स्कूली छात्रों को मुफ्त मिलने वाली साइकिल

अफसर अब जागे नींद से :शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आधा सत्र बीत जाने के बाद भी आदिवासी अंचलों की छात्राओं को योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक साइकिलों के सप्लायर की गलती की जानकारी मुख्यालय को दे दी गई है और जल्द ही साइकिलें संबंधित जिलों में भेज दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details