मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का बयान, बोले- सदन में चर्चा से भागती है शिवराज सरकार

मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री का सरकार के खिलाफ बड़ा बयान सामले आया है. उन्होंने सरकार को कई मुद्दों में घेरते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार महंगाई-बेरोजगारी और प्रदेश पर बढ़ते हुए कर्ज पर बात करने को तैयार नहीं है. भारतीय जनता पार्टी इसीलिए सदन में चर्चा से भागती है.

MP Tarun Bhanot Statement
एमपी के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का बयान

By

Published : Mar 13, 2023, 7:34 PM IST

एमपी के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का बयान

जबलपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का बड़ा बयान आया है. उनका कहना है कि, भारतीय जनता पार्टी का यह आरोप गलत है कि, कांग्रेस सदन में सिर्फ हंगामा करती है. भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के सवालों से भागती है. तरुण भनोट का आरोप है कि, रसोई गैस सिलेंडर मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा महंगा है. पेट्रोल-डीजल के दाम देश के दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा मध्यप्रदेश में ज्यादा है. मध्यप्रदेश में शिक्षा-स्वास्थ्य महंगा है. प्रदेश में रोजगार के अवसर नहीं हैं. किसान मजदूर परेशान है इसके बाद भी राज्य सरकार 4 लाख करोड़ का कर्जा लेकर बैठी है. ऐसी स्थिति में सदन में चुप रहना जनता के साथ बेईमानी है.

सरकार के पास नहीं है जवाब:पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि, भारतीय जनता पार्टी सरकार जानबूझकर सदन को नहीं चलने देना चाहती. क्योंकि कांग्रेस उससे यह जवाब मांग रही है. जो भारतीय जनता पार्टी के पास नहीं है. इसलिए सदन में यह आरोप लगाया जाता है कि, कांग्रेस हंगामा मचाती है. जबकि, कांग्रेस जो सवाल खड़े करती है शिवराज सरकार उसके जवाब नहीं देना चाहती.

एमपी की राजनीति से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

भाजपा ने ही बंद की थी ओल्ड पेंशन स्कीम:पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का आरोप है कि, राज्य सरकार पुरानी पेंशन स्कीम लागू नहीं कर सकती. पुरानी पेंशन स्कीम भारतीय जनता पार्टी ने ही बंद की है. कांग्रेस सरकार जहां-जहां सत्ता में आई है वहां पुरानी पेंशन स्कीम शुरू की गई है, लेकिन मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार यह लागू नहीं कर पाएगी. फिलहाल जो कवायद की जा रही है उसका भी कोई नतीजा सामने नहीं आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details