मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में शराब दुकान के विरोध में बजरंग दल महिला मोर्चा का अनोखा प्रदर्शन

संस्कारधानी जबलपुर के आधारताल इलाके में आज जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन ऐसा कि उसमें हनुमान चालीसा के बोल सुनाई पड़ रहे थे. असल में बजरंग दल की महिलाओं ने यहां शराब दुकान के विरोध में अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया.

bajrang dal mahila morcha unique protest
जबलपुर में शराब दुकान के विरोध में बजरंग दल महिला मोर्चा

By

Published : Apr 6, 2023, 8:13 PM IST

जबलपुर में शराब दुकान के विरोध में बजरंग दल महिला मोर्चा

जबलपुर:संस्कारधानी जबलपुर के आधारताल में बजरंग दल महिला मोर्चा ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया. शराब की दुकान के सामने बजरंग दल महिला मोर्चा ने हनुमानजी की तस्वीर रखकर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया. महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया.बजरंग दल की सदस्य आरती शुक्ला का कहना है कि "पहले यहां शराब की दुकान नहीं थी, लेकिन अब मंदिर के पास शराब की दुकान खोली जा रही है, जिससे क्षेत्रीय महिलाओं और नागरिकों को आपत्ति है. शराब दुकान मंदिर के पास खुलने से मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. विरोध कर रही महिलाओं ने शराब दुकान की तालाबंदी करते हुए दुकान के बाहर हनुमान जी की तस्वीर रख सड़क पर ही बैठकर सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके साथ ही प्रशासन को चेताया कि लोकहित में दुकान को यहां से शिफ्ट किया जाए.

हनुमान जयंती से जुड़ीं इन खबरों पर डालें एक नजर

शराब दुकान के कर्मचारी छोड़कर भागे:वहीं करीब 2 घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं का प्रदर्शन देख शराब दुकान के कर्मचारी दुकान छोड़कर भाग निकले. महिलाओं ने दुकान का शटर बंद कर दुकान को हटाए जाने की मांग की. जबलपुर जिले में दिन प्रतिदिन शराब दुकानों के खिलाफ लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है. शहर के धार्मिक स्थल के पास शराब दुकान खोले जाने का विरोध लोगों ने शुरू किया है. यहां गुरुवार को शराब दुकान के विरोध में लोगों ने धरना देते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया. ऐसे में शराब के विरोध में कभी भी जनता का गुस्सा भड़क सकता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details