जबलपुर। मध्य प्रदेश एटीएस ने एक बार फिर एक और नक्सली को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस बार धन सिंह पुंगाती को जबलपुर-मंडला के बीच में कालपी के पास से गिरफ्तार किया गया है. यह एक बोलेरो से छत्तीसगढ़ जा रहा था. इसी दौरान इसे एटीएस ने हिरासत में लिया है. धन सिंह से एटीएस को बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य नगद और हथियार बरामद हुए हैं. धन सिंह को 25 अगस्त को कालपी से पकड़ा था, लेकिन मध्य प्रदेश एटीएस ने इसकी जानकारी आज सार्वजनिक की है.
एटीएस ने नक्सली धन सिंह को पकड़ा: एटीएस ने बताया है कि धन सिंह भी 25 सालों से नक्सली गतिविधियों में संलग्न रहा है. दरअसल बीते दिनों अशोक रेड्डी नाम का एक बड़ा नक्सली इसी इलाके से पकड़ा गया था. उसी से पूछताछ के दौरान धन सिंह की जानकारी मिली थी. इसके पहले इसी इलाके में सक्रिय अशोक रेड्डी और कुमारी पोताई को भी एटीएस ने हिरासत में लिया था. इन्हें जबलपुर में पकड़ा गया था , लेकिन यह लोग भी मंडला के आसपास ही सक्रिय थे. अशोक रेड्डी 82 लाख रुपए का इनामी नक्सली था. अशोक रेड्डी और बदलजीत को पकड़ने के लिए न केवल मध्य प्रदेश बल्कि तेलंगाना, छत्तीसगढ़ की पुलिस भी सक्रिय थी.