जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी की ताकत उसका कार्यकर्ता और उस कार्यकर्ता का संगठन पर विश्वास माना जाता था लेकिन जबलपुर में जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के नेता पार्टी लाइन से हटकर व्यक्तिगत आयोजन कर रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी की मजबूती घट गई है और पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और यदि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है तो इसका परिणाम विधानसभा चुनाव में देखने को जरूर मिलेगा. जबलपुर में पार्टी लाइन से हटकर कई नेता अपने स्तर पर प्रचार प्रसार में लगे हुए है
अपनी-अपनी ढपली अपने-अपने राग:राजनीति महत्वाकांक्षाओं का खेल है और नेताओं की महत्वाकांक्षा है कभी खत्म नहीं होती. जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में इस समय कुछ ऐसा ही खेल चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी अपने का डर के प्रति समर्पण के लिए जानी जाती है. भारतीय जनता पार्टी में सामान्य तौर पर संगठन के बाहर या संगठन की बिना अनुमति के कोई भी नेता कोई काम नहीं कर सकता लेकिन जबलपुर की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मामला कुछ अलग ही नजर आ रहा है.
हरेंद्र जीत सिंह बब्बू:भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर तीन बार विधायक रहे हरेंद्र जीत सिंह बब्बू इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ दोबारा मुखर हुए हैं. इसके पहले वे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं. अब दोबारा उन्होंने जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के संगठन की बात ना मानते हुए अपने स्तर पर विधानसभा में एक परिवर्तन यात्रा निकाल दी है. बब्बू का कहना है कि वे पार्टी के खिलाफ नहीं हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जो काम किए थे उनके बारे में जनता को जानकारी दे रहे हैं इसमें पार्टी की खिलाफत नहीं है.
अभिलाष पांडे:जबलपुर की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के दूसरे नेता भारतीय युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अभिलाष पांडे अपने स्तर पर ऑटो रिक्शा चलवा रहे हैं जिसमें व्यक्तिगत उनका प्रचार हो रहा है.