मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटी के इलाज के लिए रखे पैसे चोरी, दिल में छेद के चलते होना था ऑपरेशन - बेटी के इलाज के लिए रखे पैसे चोरी

जबलपुर में बेटी के इलाज के लिए पैसे निकालकर घर पर रखे थे, लेकिन चोरों ने उसपर हाथ साफ कर दिया, पीड़ित ने बताया कि बेटी के दिल में छेद था और ऑपरेशन होना था, लेकिन अब पैसे चोरी होने से उसका ऑपरेशन रूक गया है.

Money kept for daughter's treatment in Jabalpur stolen
बेटी के इलाज के लिए रखे पैसे चोरी

By

Published : Jul 5, 2021, 9:06 PM IST

जबलपुर। संजीवनी नगर थाना के धनवंतरी नगर चौकी अंतर्गत लाल बाबा बिल्डिंग के पास गजरथ नगर में एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये की नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया था, जिसकी पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत थाने में की गई है।

संजीवनी नगर में चोरी

धन्वंतरि नगर चौकी पुलिस को डायल 100 के माध्यम से सूचना मिली थी, कि जितेंद वेन अपने पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने अपने पुराने घर में गया हुआ था, जैसे ही वह अपने नए घर वापस लौटा, तो देखा कि घर का मेन गेट सहित अन्य दरवाजों का ताला टूटा मिला, जिसे देखते उन्हें घर में चोरी होने की आशंका हुई, अंदर जाने पर चारों तरफ सामान अलमारी में रखा था, सामान बिखरा पड़ा मिला और आलमारी का लॉकर टूटा मिला, चोरों ने अलमारी में रखे दस लाख रुपये की नकद और पत्नी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया था.

बेटी के इलाज के लिए निकाले थे पैसे

बेटी के दिल में था छेद, होना था ऑपरेशन

पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने बैंक से एक बड़ी रकम निकाली थी, जिसमें उसने घर की रजिस्ट्री के बाद चार वर्षीय बेटी गुनगुन के इलाज के रखे हुए थे, बेटी गुनगुन को दिल मे छेद और उसका नागपुर में ऑपरेशन होना था, लेकिन इलाज से पहले ही चोरों ने घर में रखे पैसे पार कर दिए, जितेंद्र वारदात की सूचना चौकी पुलिस को दी गई, जिस पर चौकी प्रभारी ने पुलिस कर्मियों सहित मौके पर पहुंच कर मुआयना किया, परिजनों सहित पड़ोसियों से पूछताछ की.

चोरी की वारदात

किराए पर वाहन लेकर गिरवी रखने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 करोड़ कीमत की 44 गाड़ियां बरामद

बहरहाल डॉग स्क्वायड ओर फिंगर प्रिंट की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन चोरों के बारे में कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details