जबलपुर। संजीवनी नगर थाना के धनवंतरी नगर चौकी अंतर्गत लाल बाबा बिल्डिंग के पास गजरथ नगर में एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये की नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया था, जिसकी पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत थाने में की गई है।
धन्वंतरि नगर चौकी पुलिस को डायल 100 के माध्यम से सूचना मिली थी, कि जितेंद वेन अपने पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने अपने पुराने घर में गया हुआ था, जैसे ही वह अपने नए घर वापस लौटा, तो देखा कि घर का मेन गेट सहित अन्य दरवाजों का ताला टूटा मिला, जिसे देखते उन्हें घर में चोरी होने की आशंका हुई, अंदर जाने पर चारों तरफ सामान अलमारी में रखा था, सामान बिखरा पड़ा मिला और आलमारी का लॉकर टूटा मिला, चोरों ने अलमारी में रखे दस लाख रुपये की नकद और पत्नी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया था.
बेटी के दिल में था छेद, होना था ऑपरेशन