जबलपुर। अवैध रेत उत्खनन में एसडीओपी एसएम पाठक की मिलीभगत से जबलपुर पुलिस की बेहद किरकिरी हो रही है. जबलपुर पुलिस पर उठ रहे सवालों को लेकर प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने पुलिस को खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कारतूत से पूरे प्रदेश में बदनामी हो रही है. मंत्री प्रियव्रत ने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि जो घटनाएं पहले हुई है वो भविष्य में ना हो इस बात का ख्याल रखा जाये.
रेत उत्खनन को लेकर कैबिनेट मंत्री की पुलिस को हिदायत, कहा- जिम्मेदार अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे - Minister Priyavrat Singh
रेत उत्खनन को लेकर पुलिस की हो रही किरकिरी पर प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने पुलिस को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी आगे आने वाली घटनाओं में लिप्त पाया गया तो बख्शा नहीं जायेगा .
बीते दिनों जबलपुर के पाटन इलाके के एसडीओपी एसएन पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे रेत माफिया से पैसे लेते हुए दिखे. वीडियो के बाद पुलिस पर अवैध रेत उत्खनन के आरोप लगना शुरू हो गए है. हालांकि अपनी इस गलती के लिए एसडीओपी पाठक को पहले लाइन अटैच किया गया फिर उन्हें पीएचक्यू में अटैच कर दिया गया.
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मंच से पुलिस अधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि रेत उत्खनन पर रोक लगाई जाये. अगर कोई अधिकारी आगे आने वाली घटनाओं में रेत के कारोबार में लिप्त पाया गया तो उसको बख्शा नहीं जायेगा. वहीं प्रभारी मंत्री प्रियव्रत ने कहा कि वो खुद हर 15 दिन में जायजा लेंगे कौन सा अधिकारी अवैध उत्खनन के कारोबार में लगा हुआ है.