जबलपुर। कांग्रेस विधायक गिरीराज दंडोतिया की चुनौती के बाद कमलनाथ सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वे दिमनी से विधायक गिरिराज दंडोतिया की चुनौती और तकलीफ को अच्छे से समझते हैं. उन्होंने गिरिराज दंडोतिया को भरोसा दिलाया है, कि जिन गावों में बिजली पहुंचाने की मांग उन्होंने की थी, उनमें जल्द ही बिजली पहुंचायी जाएगी.
अपनी ही पार्टी के विधायक की चेतावनी पर बोले ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, कहा- जल्द दूर होगी समस्या - विधायक गिरीराज दंडोतिया
अपनी ही सरकार से आंदोलन की चुनौती मिलने के बाद कमलनाथ सरकार के ऊर्जा मंत्री ने समस्याओं के जल्द समाधान करने का भरोसा दिया है. विधायक गिरीराज दंडोतिया ने चेतावनी दी थी कि गावों में बिजली नहीं पहुंचेगी तो आंदोलन होगा.
मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि उनका कम नीट एंड क्लीन है, लेकिन सरकार के पास संसाधन सीमित हैं और बिजली कंपनियों की माली हालत भी खराब है. मुरैना जिले के कुछ गावों में बिजली की समस्या है. इस मामले में कांग्रेस विधायक गिरिराज दंडोतिया ने अपनी ही सरकार को चेतावनी दी थी, कि अगर जल्द ही वहां बिजली नहीं पहुंचाई जाती तो बड़ा आंदोलन होगा. इसके बाद मंत्री प्रियप्रत सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया है, कि गांवों में जल्द ही बिजली पहुंचेगी.
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि 15 साल सरकार रहने के बाद भी मुरैना के गावों में बिजली नहीं पहुंची. शिवराज सरकार के सभी दावे झूठे थे. मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कांग्रेस में मचे घमासान पर कहा कि सीएम कमलनाथ ही सर्वमान्य नेता हैं. सब मंत्री और विधायक एक साथ हैं. पार्टी नेताओं की गिले शिकवे के लिए पार्टी फोरम हैं, जहां नेता अपनी बात रख सकते हैं.