जबलपुर। कोरोना वायरस को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट पर हैं. खासकर जबलपुर जैसे शहरों में. जहां 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए हैं. ऐसे में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया.
कैबिनेट मंत्री ने मेडिकल कॉलेज का किया दौरा, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा - जबलपुर
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा भी लिया.
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का दौरा
इस दौरान मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के साथ कलेक्टर भरत यादव, मेडिकल कॉलेज के डीन और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर भी मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन इस महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. अस्पताल में करीब एक हजार मरीजों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने तमाम मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद भी दिया.
Last Updated : Mar 30, 2020, 6:43 PM IST