मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले मंत्री लखन घनघोरिया, कहा- बीजेपी को जनता ने दिया जवाब - जबलपुर न्यूज

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार पर मंत्री लखन घनघोरिया ने बयान दिया. मंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है.

Minister Lakhan Ghanghoria gave a statement on the results of the Delhi Assembly elections
मंत्री लखन घनघोरिया

By

Published : Feb 11, 2020, 5:57 PM IST

जबलपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में जहां आम आदमी पार्टी को जनता ने पूर्ण बहुमत से जिताया, वहीं दूसरी ओर देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई. चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार पर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने बयान देते हुए बीजेपी के ना जीत पाने का संतोष दिखाया है.

दिल्ली परिणाम पर मंत्री लखन घनघोरिया का बयान

मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि भले ही दिल्ली में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई हो, लेकिन दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को ये जवाब दे दिया है, कि वो काम चाहती है. धर्म और जाति के आधार पर राजनीति करने वाले लोगों को जनता पसंद नहीं करती.

मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी को ये समझ जाना चाहिए की देश की जनता काम चाहती है, कोरी बकवास नहीं. उन्होंने कहा कि देश का संविधान अक्षुण रहा है, ये संदेश दिल्ली की जनता ने दिया है. वहीं कांग्रेस और आप के साथ को लेकर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस उन तमाम लोगों के साथ है जो सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details