जबलपुर। जबलपुर दूध की बड़ी मंडी है. यहां लाखों लीटर दूध का उत्पादन होता है. यहां से दूसरे शहरों में भी दूध की सप्लाई भारी मात्रा में होती है. गर्मी आते ही दूध उत्पादक दूध के दाम बढ़ा देते हैं. इस बार भी कीमत में इजाफा हुआ है, जिससे मध्यमवर्गीय तबके का बजट बिगड़ गया है. आलम ये है कि 53-55 रुपये लीटर दूध मिल रहा है. पहले दूध की कीमत 50 रूपये थी. यानी 3-5 रूपये बढ़ाए गए हैं.
दूध के दाम बढ़ने से न सिर्फ आम आदमी बल्कि बीमार मरीज और बच्चे भी परेशान हो जाते हैं. शहर में दूध के दामों को लेकर हमेशा राजनीति भी होती रही है. बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी नेतागिरी दूध के दामों के खिलाफ आंदोलन के साथ शुरू की थी. शहर के कई संगठन दूध के दामों को लेकर हाई कोर्ट भी जा चुके हैं.