जबलपुर। लॉकडाउन के चलते कई मजदूर जहां-तहां फंसे हैं, जो वापसी के लिए बेचैन हैं. ऐसे में मजदूर बड़ी संख्या में ट्रकों का सहारा ले रहे हैं. जबलपुर से गुजरने वाला नेशनल हाइवे कन्याकुमारी से इलाहाबाद और बनारस होते हुए आगे निकल जाता है. ईटीवी भारत ने नेशनल हाइवे पर देर रात पड़ताल की, जिसमें पता चला कि यहां से एक दर्जन से ज्यादा ट्रक गुजरे, जिसमें कई मजदूर सवार थे.
ग्राउंड रिपोर्टः ट्रकों के सहारे मजदूर कर रहे घर वापसी
लॉकडाउन के चलते मजदूर पैदल पलायन कर रहे हैं या तो ट्रकों का सहारा ले रहे हैं. जबलपुर से गुजरने वाला नेशनल हाईवे से कई ट्रक ऐसे निकल रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर पलायन कर रहे हैं.
मजदूर ट्रकों से कर रहे पलायन
ट्रकों से इस तरह मजदूरों को लाना ले जाना पूरी तरह से गैरकानूनी है और सड़कों पर राज्यों के जिलों के चेक पोस्ट बने हैं, इसके बावजूद ये ट्रक आसानी से सब को पार करते हुए निकल रहे हैं, पड़ताल के वक्त यूपी या एमपी परिवहन की कोई बस नजर नहीं आई, ये बात जरूर है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लोग आ रहे हैं, लेकिन कुछ मजदूर ट्रकों में बैठकर घर जाने के लिए मजबूर हैं.