मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: दूषित पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस का धरने-प्रदर्शन - नगरपालिका विभाग

जबलपुर में लगातार दुषित पानी से बीमारी फैल रही है, आलम ये है कि गंदे पानी पीने से कई लोगो की मौत तक हो चुकी है. लिहाजा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महापौर कार्यालय के सामने धरना देकर दूषित पानी के लिए आपत्ति उठाई.

धरना प्रदर्शन

By

Published : Mar 9, 2019, 9:15 AM IST

जबलपुर। शहर में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत तक हो चुकी है. वहीं, नगर पालिका निगम ये मानने को तैयार नहीं है कि वह जहरीला पानी परोस रहे है. लिहाजा एक बार फिर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने महापौर कार्यलय के सामने धरना देकर गंदे पानी का सेम्पल उन्हें भेंट किया.

धरना प्रदर्शन


जबलपुर नगर निगम की लापरवाही से जनता परेशान है. शहर भर में नालियों से गुजरने वाली फूटी पाइपलाइन का पानी घरों तक पहुंच रहा है और लोग उस पानी को पीने से बीमार हो रहे हैं, फिर भी न तो महापौर इसके लिए कोई कदम उठा रही हैं और न ही जल प्रभारी. इन तमाम समस्याओं को देखते हुए एक बार फिर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महापौर कार्यालय के सामने धरना देकर दूषित पानी के लिए आपत्ति उठाई है. प्रदर्शन कर रही कांग्रेस का आरोप है कि लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी नगर निगम की पानी की समस्या बरकरार है.


मामले को लेकर महापौर स्वाति गोडबोले ने कहा कि नगर निगम की प्रोयगशाला शाला में रोजाना पानी को टेस्ट करने के बाद ही सप्लाई किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details