मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया 'घंटानाद', कमलनाथ सरकार पर बोला हमला

जबलपुर जिले में घंटानाद आंदोलन नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेतृत्व में हुआ, जहां सैकड़ों भाजपाइयों ने घंटा बजते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया , जिसमे पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई.

जबलपुर में कांग्रेस सराकर के खिलाफ घंटानाद आंदोलन किया गया

By

Published : Sep 11, 2019, 6:40 PM IST

जबलपुर। प्रदेश में कमलनाथ सरकार को 250 दिन पूरे हो गए है. भाजपा ने पूरे प्रदेश में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष राकेश सिंह के आह्वान पर बुधवार को कांग्रेस सराकर के खिलाफ घंटानाद आंदोलन किया गया, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घंटी और थाली बजाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

जबलपुर में कांग्रेस सराकर के खिलाफ घंटानाद आंदोलन किया गया

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाते हुए जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया, जहां पुलिस ने वॉटर कैनन का उपयोग कर उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिसमें प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने गोपाल भार्गव और भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया.

गोपाल भार्गव का कहना है कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद मध्यप्रदेश लगातार पिछड़ रहा है . बिजली कटौती की अगर बात की जाए तो पूरे प्रदेश में बिजली को लेकर महामारी मची हुई है. भाजपा की सरकार जब प्रदेश में थी, तब बिजली सरप्लस थी, अब तो गांव के साथ-साथ शहर में भी बिजली कटौती कि जा रही है.

कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गोपाल भार्गव ने कहां कि सरकार के विधायक और मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं, कि वो शराब बिकवा रहे हैं, चोरी की रेत का कारोबार कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब इस प्रकार की सरकार हो तो उसे जगाने के लिए घंटा बजाकर प्रदर्शन करना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details