जबलपुर। गेहूं खरीदी केंद्रों में किसानों के साथ लूट मची हुई है. शासन के स्पष्ट निर्देश के बावजूद किसानों से तुलाई के 30 रुपए और बोरा सिलाई के 2 रुपए लिए जा रहे हैं. किसानों के साथ हो रही लूट का सिलसिला शहपुरा के चरगवां की सूखा, बड़खेरा, बिजौरी सहित पांचों खरीदी केंद्रों पर जारी है. जहां किसान खरीदी केंद्रों के कर्ताधर्ताओं से परेशान हैं. किसानों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से भी की है, लेकिन आज तक लूट पर रोक नहीं लगाई गई है.
तुलाई के पैसे लेने पर खुलते हैं बोरे
किसानों ने बताया कि खरीदी केंद्रों में लूट इस कदर से की जा रही है कि उन्हीं किसानों के बोरे तौल के लिए खुलते हैं, जो पहले तुलाई के पैसे देते हैं. यही हाल बोरे सिलाई का है. गेहूं तुलाई के बाद बोरा सिलाई उसी किसान की होती हैं, जो पहले से हम्माल को पैसे देते हैं. किसानों का कहना है कि खुलेआम उनके साथ लूट की जा रही है, लेकिन बोलने वाला कोई नहीं है.