जबलपुर।मध्य प्रदेश में जबलपुर के गोसलपुर क्षेत्र में धान भंडारण के लिए ओपन कैंप बना हुआ है. लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर यहां सिर्फ खानापूर्ति की गई है. सही इंतजाम नहीं होने की वजह से ओपन कैंप में रखा करोड़ों रुपए का धान सड़ गया है. वहीं इस पूरे मामले में किसानों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि अधिकारियों की अनदेखी की वजह से ओपन कैंप में रखा धान खराब हो गया. वहीं इस पूरे मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.
25 एकड़ में बनाया था ओपन कैंप
गोसलपुर क्षेत्र में किसानों के धान के रख-रखाव के लिए विभाग ने करीब 25 एकड़ जमीन पर ओपन कैंप बनवाए. ओपन कैंप में साल 2018 से लेकर 2021 तक किसानों से समितियों के द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान को भंडारित किया गया. लेकिन इस दौरान धान के सुरक्षित भंडारण को लेकर काफी लापरवाही देखी गई. जिसके कारण कैंप में रखा हजारों बोरियां धान पूरी तरह सड़ गया. मौजूदा स्थिति यह है कि ओपन कैंप में रखा ज्यादातर धान लापरवाही के कारण खराब हो गया है.
जानबूझकर धान खराब करने के आरोप
ऐसे आरोप भी हैं कि ओपन कैंप में रखे धान को जान बूझकर सड़ाया जा रहा है. क्योंकि भंडारण केंद्र में तिरपाल और दूसरी व्यवस्था भी हैं. लेकिन इसके बावजूद धान किसी ना किसी वजह से सड़ रहा है. किसान ओमप्रकाश पटेल ने अपनी मेहनत की फसल की इस दुर्दशा पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'मेरे जैसे हजारों किसानों ने दिन-रात मेहनत कर फसल पैदा की, आज ये फसल प्रशासनिक लापरवाही के चलते खराब हो रही है.
भारतीय किसान यूनियन ने जिम्मेदारों पर लगाए आरोप