जबलपुर।आईजी के नाम पर पुलिस में नौकरी दिलवाने वाला एक गिरोह इन दिनों जबलपुर में सक्रिय है, जो कि शहर के युवाओं और महिलाओ से अभी तक लाखो रुपये ठग चुका है. खास बात ये है कि इस गिरोह में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है इसके अलावा एक महिला का पुलिसकर्मी का बेटा भी इस गिरोह में शामिल है. पीड़ितो की शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लिया है और अब जाकर जांच की बात कही है.
हमारी IG से पहचान, लग जाएगी नौकरी !
IG से पहचान है, वर्दी दिला दूंगा: कई युवक बने शिकार, लाखों की चपत - Jabalpur thug gang
जबलपुर में पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने को लेकर लाखों की ठगी का मामला आए सामने. शहर के कई युवाओं को बना चुके है ठगी का शिकार.
पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर शहर के करीब 25 से 30 लोगो से लाखों रुपये की ठगी की गई है. आरोपियों द्वारा आईजी से पहचान होने कि बात कही जाती है जिसके झांसे में आकर लोग नौकरी के लालच में पैसे दे देते हैं. वहीं फरियादियों को महीनों बीत जाने के बाद भी नौकरी के लिये कोई कॉल नहीं आया तब उन्हें ठगी होने का अंदाजा लगा.
एसपी ने दिया जांच का भरोसा
बताया जा रहा है ठगी के इस गिरोह में जो महिला पुलिसकर्मी देववती शामिल है वो शहर के सिविल लाइन थाने में पदस्थ है. जबकि महिला अनिता बघेल जो कि पुलिस लाइन क्वाटर में रहती है. उसका बेटा सूरज बघेल भी पुलिस विभाग में है. इधर फरियादियों की शिकायत को जबलपुर एसपी ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वाशन दिया है.