जबलपुर। सिहोरा के खलरी गांव के सरपंच और उसके भाई का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष ने सरपंच और उसके भाई पर लाठियों और रॉड से ताबड़तोड़ वार कर जख्मी कर दिया. घटना में सरपंच और उसके भाई को गंभीर चोटें आई थी, दोनों को जबलपुर मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सरपंच (Khalri Sarpanch Rajesh Patel Murder) को मृत घोषित कर दिया. सोमवार को शव का पीएम कराया जाएगा. पुलिस ने आरोपियों पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं का मामला दर्ज कर लिया है.
Suicide Risk in Love! सांसों की डोर तोड़ देता है अपनों का धोखा, महिलाएं ज्यादा होती हैं शिकार
दोनों पक्षों में कई बार हो चुका है विवाद
सिहोरा पुलिस ने बताया कि खलरी गांव के सरपंच राजेश पटेल (46) और उसके भाई जय कुमार पटेल (45) का गांव के श्रीराम बर्मन, शंकर बर्मन, रज्जू बर्मन, अभिषेक बर्मन और नम्मू बर्मन से पुराना विवाद है. दोनों पक्षों में कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकीं हैं, दीपावली पर भी दोनों पक्ष आपस में भिड़े थे. रविवार रात राजेश पटेल का बर्मन परिवार के लोगों से विवाद हो गया. राजेश ने उनसे अभद्रता कर धक्का मुक्की कर दी. यह बात बर्मन परिवार को रास नहीं आई, जिसके बाद लाठियों और रॉड से लैस होकर सभी वहां पहुंच गए और सरपंच के साथ ही उसके भाई पर टूट पड़े, पिटाई के बाद वहां से फरार हो गए.