मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जूनियर इंजीनियर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सोमवार को एमपीईबी पदस्थ जूनियर इंजीनियर को लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Junior engineer arrested
जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2021, 9:59 PM IST

जबलपुर।लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को एमपीईबी पदस्थ जूनियर इंजीनियर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जूनियर इंजीनियर कमलेश कसेरा बिजली चोरी के एक मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था. जिसकी शिकायत उपभोक्ता ने लोकायुक्त पुलिस से की थी.

बिजली चोरी प्रकरण को करना था रफा-दफा

बताया जा रहा है कि प्रेम सागर में रहने वाला प्रकाश चंद्र वंशकार बिजली चोरी प्रकरण में फंसा हुआ था और उसी मामले को रफा-दफा करने के लिए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर, जो कि प्रेम सागर फीडर के प्रभारी भी है. कमलेश कसेरा उनसे दस हजार रुपये बतौर रिश्वत मांग कर रहे थे. आज रिश्वत की पहली किस्त पांच हजार रुपये की जब जूनियर इंजीनियर कमलेश कसेरा ले रहा था तभी उसे गिरफ्तार किया गया है.

पंजीयन नंबर के लिए मांगी रिश्वत, 500 रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

जूनियर इंजीनियर की सम्पति की भी होगी अब जांच

विधुत विभाग में पदस्थ जूनियर इंजीनियर कमलेश कसेरा को गिरफ्तार किया गया है. लोकायुक्त पुलिस ने उनके ऑफिस को भी सील कर दिया है. अब लोकायुक्त पुलिस की टीम आरोपी जूनियर इंजीनियर के बैंक अकाउंट और संपत्ति की भी जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है. लोकायुक्त पुलिस के द्वारा विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर पर की गयी छापामार कार्रवाई के बाद पूरे विद्युत मंडल में हड़कंप मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details