मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VD Sharma का पलटवार, जारी करें CD वरना झूठ बोलना बंद करें नेता प्रतिपक्ष

जबलपुर अल्प प्रवास पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) ने रानीताल स्थित संभागीय कार्यालय में नगरीय निकाय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया. इस दौरान वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Jabalpur VD Sharma
जबलपुर वीडी शर्मा

By

Published : Jan 4, 2023, 6:32 PM IST

जबलपुर वीडी शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष पर किया पलटवार

जबलपुर। वीडी शर्मा ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को अस्तित्व और नेतृत्व खोते सबने देख लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ फिर से सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं. राहुल गांधी रोज सपना देख रहे हैं कि वे प्रधानमंत्री बन रहे हैं, लेकिन सरकार बनाना जनता का काम है. जनता ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को देख लिया है. कांग्रेस के ये सपने किसी मुंगेरीलाल के सपने से कम नहीं है. वीडी शर्मा ने साफ किया है कि भाजपा इस तरह की राजनीति नहीं करती. उन्होंने खुलकर कहा अगर नेता प्रतिपक्ष के पास कोई सीडी है तो समाज के सामने दिखाएं.

कार्यों की सराहना:वीडी शर्मा ने युवा नीति पर अपनी बात रखते हुए बताया कि, भाजयुमो द्वारा प्रत्येक मंडल में खिलता अभियान शुरु किया गया है. 13 जनवरी को प्रदेश की युवा नीति आ रही है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सुशासन की भी तारीफ की और भाजपा द्वारा प्रदेश में कराए जा रहे कामों की भी सराहना की.

हारी हुई सीटों पर नजर:उधर निकायों के प्रशिक्षण सत्र में वीडी शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी बात रखते हुए जबलपुर सहित समूचे महाकौशल अंचल में हारी हुई भाजपा की सीटों पर फोकस करने कहा. इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के कार्यकाल में भाजपा का जनाधार बढ़ा है, लेकिन पिछले चुनावों में कुछ कारणों से भाजपा का जो नुकसान हुआ है उसकी पुनरावृत्ति नहीं हो इस पर संगठन और कार्यकर्ता दोनों को ही विशेष मेहनत करना पड़ेगी.

CD मामले में नहीं मचेगा बवाल! जानिए MP नेता प्रतिपक्ष और गृहमंत्री की मुलाकात की खास बात..

नेता प्रतिपक्ष को सीख दे कांग्रेस:प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि, एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की बातें नहीं करना चाहिए. उन्होंने नसीहत दी है कि नेता प्रतिपक्ष को गंभीरता से बातें करनी चाहिए. किसी व्यक्ति के बारे में चारित्रिक आरोप लगाना गलत है. वीडी शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं को नेता प्रतिपक्ष को सीख देनी चाहिए. क्योंकि यह कोई बच्चों का खेल नहीं है. इतने महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी बातें करना शोभा नहीं देती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details