जबलपुर।दद्दा घाट में भाजपा नेता शिव पटेल के बेटे और उसके दोस्त की नर्मदा नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई. दोनों अपने अन्य दोस्तों के साथ नर्मदा स्नान के लिए तिलवारा थाना क्षेत्र के दद्दा घाट गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोतखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला है. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नर्मदा नदी में डूबने से BJP नेता के बेटे सहित 2 की मौत, दोस्त को बचाने में गई दोस्त की जान
जबलपुर के दद्दा घाट में नर्मदा नदी में नहाने के दौरान भाजपा नेता शिव पटेल के बेटे और उसके दोस्त की डूबने से मौत हो गई. मृत्यु पर शोक जताने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया और पूर्व मंत्री गौरीशंकर विषय पहुंचे.
बीजेपी नेता के बेटे की डूबने से मौत: रविवार सुबह 5 दोस्त जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के दद्दा घाट पर नर्मदा नदी में नहाने गए थे. इसमें भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष शिव पटेल के बेटे अतुल और उसके दोस्त अनुराग के अलावा 2 और दोस्त थे. नहाते हुए अनुराग नर्मदा नदी में गहराई की ओर बढ़ गया और उसने खुद को बचाने की गुहार लगाई. अतुल को तैरना आता था, इसलिए उसने अनुराग को बचाने के लिए नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. लेकिन जहां अनुराग फंसा हुआ था वहां नर्मदा नदी की गहराई कुछ ज्यादा थी और थोड़ी ही देर में दोनों दिखना बंद हो गए. तब 2 और दोस्तों ने आसपास के लोगों को बुलाकर मदद लेनी चाही, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी.
गहरे गड्ढे में फंसे 2 लोग: गर्मी के दिनों में नर्मदा नदी में नहाने और मौज मस्ती करने वालों की तादाद अचानक बढ़ जाती है. नर्मदा नदी का पानी कुछ कम हो जाता है, इसलिए लोगों को ऐसा लगने लगता है कि नदी उथली हो गई है, लेकिन नदी में कई जगहों पर गहरे गड्ढे हैं और इनका अंदाज नहाने वालों को नहीं होता. इसी वजह से ऐसी दुर्घटनाएं घट जाती हैं. जिस जगह पर यह दुर्घटना घटी है, वहां नर्मदा नदी हमेशा से बड़े पैमाने पर रेत की चोरी भी होती है और इसकी वजह से रेत के चोर नदी के भीतर गड्ढे करके रेत निकालते हैं. बरसात में जब नदी का बहाव तेज होता है तो इन गड्ढों में मिट्टी और कंकड़ पत्थर भर जाते हैं. लेकिन बरसात के पहले यह खतरनाक गड्ढे खुले पड़े रहते हैं और अक्सर इस में नहाने वाले फंस जाते हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता के पुत्र की मृत्यु पर शोक जताने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन भी शिव पटेल के घर पहुंचे.