जबलपुर।आमतौर पर चोरी की वारदात को फटे हाल चोरों या भेश बदलकर सिरफिरे तत्वों द्वारा अंजाम दिया जाता है, लेकिन हम आपको एक ऐसे वीआईपी चोर के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने चोरी के लिए हनुमानजी मंदिर चुना. चोर देर रात मंदिर के बाहर जूते उतारकर अंदर घुसता है और फिर संकटमोचन हनुमानजी के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए कान पकड़कर माफी मांगता है. इसके बाद मंदिर में रखी दान पेटी को लेकर चलते बनता है. चोर की यह चोरी मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.चोर की तस्वीर सामने आने के बाद अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. (jabalpur theft news) (thief came to steal from luxury car in jabalpur)
लग्जरी कार से चोरी करने आया चोर: दरअसल एक मंदिर में हुई चोरी की वारदात को ऐसे वैसे चोर ने नहीं बल्कि एक हाईप्रोफाइल कार वाले वीआईपी चोर ने अंजाम दिया है. चोर लग्जरी कार से मंदिर पहुंचता है. फिर चेहरे पर नकाब लगाकर मंदिर में प्रवेश करने के बाद मंदिर की दान पेटी उड़ा ले जाता है. जबलपुर के थाना बरेला से लगी गौर चौकी सालीवाड़ा के हनुमान मंदिर में देर रात एक हाई प्रोफाइल चोर मंदिर में रखी दान पेटी पार कर भाग निकला. चोरी की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें कार वाला वीआईपी चोर बेखौफ होकर मंदिर से दान पेटी उड़ाता नज़र आ रहा है.