जबलपुर। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर की दो रोप वे परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है. 2 माह में इनके सर्वे का काम पूरा करके इनके निर्माण की प्रक्रिया को शुरू करने की बात कही जा रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसा एक पत्र सांसद राकेश सिंह को लिखा है जिसमें इन 2 परियोजनाओं के सर्वे की बात कही गई है. बता दें जबलपुर में एक सिविक सेंटर से बलदेवबाग और दूसरा रामपुर से ग्वारीघाट तक रोप-वे बनाने की परियोजना की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसको अब मंजूरी मिल गई है.
10 किलोमीटर से ज्यादा होगी दोनों रोप-वे की लंबाईः जबलपुर में सांसद राकेश सिंह ने दोनों रोप-वे परियोजनाओं के बारे में मांग की थी. उनमें से एक जबलपुर के सिविक सेंटर से शुरू होकर तुलाराम चौक बड़ा फुहारा से होते हुई बलदेवबाग पहुंचेगा. इस पूरे इलाके में मात्र 15 से 20 फिट की रोड है, इसलिए इस इलाके में यातायात के दबाव को कम करने के लिए इस परियोजना को शुरू किया जा रहा है. वहीं, दूसरा रोप-वे जबलपुर के रामपुर चौराहे से शुरू होकर ग्वारीघाट तक जाएगी. इसमें नर्मदा नदी का दर्शन और यात्रा करने वाले लोगों की जरूरत को देखते हुए शुरू किया जा रहा है. इन दोनों रोप-वे की लंबाई 10 किलोमीटर से ज्यादा होगी.