मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर संस्कारधानी को मिली 43 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात - वित्तमंत्री तरूण भनोत

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जबलपुर में वित्तमंत्री तरूण भनोत ने 43 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की नींव रखी.

संस्कारधानी को मिली 43 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

By

Published : Nov 1, 2019, 9:37 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर संस्कारधानी को प्रदेश सरकार ने 43 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी है. हालांकि इनमें से कई प्रोजेक्ट पहले से प्रस्तावित थे लेकिन पैसों की कमी के चलते ये शुरू नहीं हो पा रहे थे.मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री तरूण भनोत ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के करीब 10 प्रोजेक्ट में आ रही तंगहाली को दूर करते हुए प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन किया और निर्माण कार्यों की नींव रखी. वहीं मेडिकल के पास एक कार्यक्रम में महापौर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जनता की मौजूदगी में इन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया. महापौर ने स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत जल्द से जल्द इन विकास कार्यों को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा.

संस्कारधानी को मिली 43 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
वित्तमंत्री तरूण भनोत ने कहा कि प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि हर वर्ग के व्यक्ति को सरकार की सुविधाओं का लाभ मिले. जिससे बेहतर तरीके से मजदूर आदमी आत्म सम्मान के साथ अपना व्यवसाय कर सकें. वित्तमंत्री ने कहा कि यदि कोई ठेकेदार विकास कार्यों को लेकर जनता के पैसों का गलत इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं शहर में सड़क निर्माण को लेकर तरूण भनोत ने कहा कि कुछ दिन और इंतजार कर लें. पहले नाली निर्माण और बिजली के खंबों का काम पूरा हो जाए फिर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जबलपुर के विकास में पैसों की कमी कभी नहीं आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details