मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर संस्कारधानी को मिली 43 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जबलपुर में वित्तमंत्री तरूण भनोत ने 43 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की नींव रखी.
जबलपुर। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर संस्कारधानी को प्रदेश सरकार ने 43 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी है. हालांकि इनमें से कई प्रोजेक्ट पहले से प्रस्तावित थे लेकिन पैसों की कमी के चलते ये शुरू नहीं हो पा रहे थे.मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री तरूण भनोत ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के करीब 10 प्रोजेक्ट में आ रही तंगहाली को दूर करते हुए प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन किया और निर्माण कार्यों की नींव रखी. वहीं मेडिकल के पास एक कार्यक्रम में महापौर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जनता की मौजूदगी में इन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया. महापौर ने स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत जल्द से जल्द इन विकास कार्यों को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा.