मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में प्रत्याशी अभिलाष पांडे का विरोध, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ की धक्का मुक्की, गनमैन को पीटा - Scuffle with Bhupendra Yadav in Jabalpur

BJP Workers Misbehave with Bhupendra Yadav: जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के संभागीय कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. इस दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ धक्का मुक्की की और उनकी सुरक्षा में लगे हुए गार्ड के साथ मारपीट की.

Slogans raised against VD Sharma in Jabalpur
जबलपुर में वीडी शर्मा के खिलाफ नारेबाजी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 8:57 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 9:30 PM IST

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेंद्र यादव के गनमैन को पीटा

जबलपुर। शहर की मध्य विधानसभा से युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे को टिकट दिया गया है. अभिलाष पांडे को टिकट मिलने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. पूर्व मंत्री शरद जैन, कमलेश अग्रवाल और धीरज पटेरिया के समर्थक भाजपा कार्यालय पहुंचे और गुस्साए कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ धक्का मुक्की की और उनकी सुरक्षा में लगे हुए गार्ड के साथ मारपीट की. गुस्साए गनमैन ने बंदूक निकालने की कोशिश की. Protest against Abhilash Pandey in Jabalpur

वीडी शर्मा के खिलाफ नारेबाजी:संभागीय कार्यालय पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के विरोध में नारे लगाए और अभिलाष पांडे को दिए गए टिकट का विरोध किया. विरोध करने वालों में पूर्व मंत्री शरद जैन, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व युवा मोर्चा के अध्यक्ष धीरज पटेरिया के समर्थक शामिल थे. इन लोगों ने अभिलाष पांडे के विरोध में नारे लगाए और प्रदर्शन किया.

बाहरी प्रत्याशी का विरोध:विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि ''अभिलाष पांडे उनकी विधानसभा क्षेत्र में नहीं रहते , वह पश्चिम विधानसभा में रहते हैं. उन्हें मध्य विधानसभा से चुनाव मैदान में उतार दिया गया है और वह बाहर के प्रत्याशी को समर्थन नहीं करेंगे.

वीडी शर्मा के कहने पर दी गई टिकट: अभिलाष पांडे को टिकट वीडी शर्मा के कोटे से मिली है, क्योंकि अभिलाष पांडे विष्णु दत्त शर्मा के करीबी माने जाते हैं और पहले इस बात की चर्चा थी कि उन्हें जबलपुर की पश्चिम विधानसभा से तरुण भनोट के खिलाफ टिकट दी जाएगी. जिसकी तैयारी वह लंबे समय से कर रहे थे लेकिन तरुण भनोट के खिलाफ सांसद राकेश सिंह को चुनाव मैदान में उतार दिया गया.

धीरज पटेरिया और कमलेश अग्रवाल के समर्थक कार्यालय पहुंचे:जबलपुर की मध्य विधानसभा के दूसरे दावेदारों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष धीरज पटेरिया भी पूरी ताकत लगा कर बैठे हुए थे. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय दोबारा भारतीय जनता पार्टी में लौट आए थे और उन्हें उम्मीद थी कि इस बार भाजपा उन्हें टिकट देगी. वहीं दूसरी तरफ कमलेश अग्रवाल को नगर निगम में महापौर पद के लिए प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा थी. लेकिन जब उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया तो वे भी इस तैयारी में थे कि उन्हें जबलपुर की मध्य विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है.

Also Read:

गलत साबित न हो जाए अभिलाष को टिकट देने का फैसला:अभिलाष पांडे को जबलपुर की मध्य विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला भारतीय जनता पार्टी के लिए गलत साबित हो सकता है, क्योंकि अभिलाष पांडे का इस इलाके में जन आधार नहीं है. भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के विधायक विनय सक्सेना का विरोध इसीलिए करती रही क्योंकि विनय सक्सेना मध्य विधानसभा के बाहर के प्रत्याशी हैं. यदि भारतीय जनता पार्टी भी बाहर के प्रत्याशी को यहां खड़ा करती है तो जनता बीजेपी को समर्थन नहीं करेगी.

Last Updated : Oct 21, 2023, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details