जबलपुर। पुलिस रिमांड में दो दिन तक थाने के अंदर अंडरवियर में रखने के मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले के अनुसार चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार सूरज चौबे का कोतवाली पुलिस जबलपुर को दो दिन का रिमांड मिला था. अभियुक्त ने न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि 14 सितम्बर की रात से लेकर 16 सितम्बर की सुबह तक उसे थाने में अंडरवियर में रखा गया. इस संबंध में अभियुक्त के पिता ने न्यायालय में शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया.
कोर्ट ने इसे अमानवीय बताया :न्यायालय ने इसे अमानवीय व्यवहार मानते हुए 14 सितंबर की शाम 6 बजे से 16 सितंबर की दोपहर 2 बजे तक के वीडियो फुटेज 24 घंटे के अंदर न्यायालय में पेश करने के आदेश जारी किए. न्यायालय ने कहा है कि वीडियो फुटेज उपलब्ध नहीं हैं. सीसीटीवी खराब है या अन्य कोई समरूप कारण स्वीकार नहीं किया जायेगा. न्यायालय ने विवेचना अधिकारी को थाना प्रभारी के माध्यम से सफाई पेश करने तथा दोनों की व्यक्तिगत उपस्थिति के आदेश जारी किये.