जबलपुर। लॉकडाउन की वजह से केंद्रीय सुरक्षा संस्थान ऑडिनेंस फैक्ट्री खमरिया ने आसपास के तमाम गेटों को बंद कर दिया है, जिसके चलते मनेगांव, दीवान बाड़ा, चंपानगर, मोहनिया में रहने वाले लाखों लोगों के आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है, जिसकी वजह से बस्ती में रहने वाले लोगों को 3 से 4 किलोमीटर घूमकर रांझी के रास्ते शहर में जाना पड़ रहा है. जिसकी शिकायत कर्मचारी नेताओं ने सांसद राकेश सिंह से की है.
स्थानीय रहवासियों ने किया विरोध
स्थानीय रहवासियों को जैसे ही पता चला कि फैक्ट्री के सुरक्षा गार्डों ने दीवान बाड़ा के मेन गेट पर बैरियर लगा दिया है, वैसे ही लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री प्रशासन के इस रवैये का कड़ा विरोध किया है, इस मामले की सूचना पर कर्मचारी नेताओं का दल भी वहां पहुंच गया है.
सांसद राकेश सिंह से की शिकायत
भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने इसका कड़ा विरोध किया, साथ ही सांसद राकेश सिंह को इस पूरे मामले की फोन पर जानकारी दी. जिसके बाद सांसद ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही फैक्ट्री प्रबंधन से बात करके रास्ता खुलवाया जाएगा.