जबलपुर। तोतों के बारे में आपने सुना होगा कि ज्यादातर तोता रट्टू तोता होते हैं, लेकिन जबलपुर की मीनू इस मामले में थोड़ी अलग थी. वह समझदार थी और इंटरनेट फ्रेंड ली थी. यूट्यूब उसके लिए खेल था लेकिन शर्मा परिवार की यह प्यारी सी सदस्य 23 तारीख के दिन घर से उड़ गई. अब तक इसका कोई पता नहीं लगा है. परिवार के लोग इसके उड़ जाने के बाद परेशान है और उसकी खोज कर रहे हैं.
जबलपुर के सुखसागर वेली इलाके में रहने बाला शर्मा परिवार इन दोनों बेहद दुखी है. उनके घर का एक प्यारा सा सदस्य उड़ गया है. दरअसल, शर्मा परिवार ने 6 साल पहले एक तोता पाला था और धीरे-धीरे वह उनके परिवार का सदस्य हो गया था.
मीनू उड़ गई:शर्मा परिवार के सदस्य रितेश शर्मा बताते हैं, 'इस तोते को परिवार ने अपने बच्चों की तरह पाला था. बीते 6 सालों से यह तोता उनके परिवार का सदस्य था. शर्मा परिवार दिन भर इस तोते से बात करता था. उसकी चहल-पहल उसकी टोका टाकी दिनभर चलती रहती थी. परिवार का हर सदस्य मीनू से घुला मिला था. हर साल मीनू का बर्थडे मनाया जाता था. इस पर केक काटा जाता था और मीनू एक-एक करके सबको प्यार करती थी. मीनू को हाथ से खाना खिलाया जाता था और कई बार वह रूठ जाती थी तो उसे मनाने के लिए उसकी पसंद की चीज बनाई जाती थी.'
बिल्ली के डर से भागी:परिवार के दूसरे सदस्य शुभंकर शर्मा ने बताया कि घर में लगी एक सीसीटीवी में मीनू के उड़ जाने की घटना रिकॉर्ड हुई है.23 तारीख को दोपहर लगभग 3:00 बजे मीनू अपने पिंजरे में बैठी हुई थी. पिंजरे का दरवाजा खुला हुआ था. उसने पिंजरे के ऊपर से उड़ान भरी और वह घर के अंदर आना चाह रही थी, लेकिन दरवाजे बंद थे. इसलिए उसने दूसरी तरफ उड़ान भरी लेकिन वहां संभवत एक बिल्ली बैठी हुई थी. इसलिए मीनू डर गई और वह घर से दूर चली गई. इसके बाद से शुभंकर शर्मा उसे खोजने के लिए निकले और उन्होंने ग्वारीघाट सुखसागर और भीम नगर में उसे खूब खोजा. लेकिन वह नहीं मिली. जब मीनू का कही का पता नहीं लगा तब परिवार ने जबलपुर के एक अखबार में मीनू को खोजने वाले को इनाम देने की बात छपवा दी.