मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधी रात को जश्न मना रहे थे युवक कांग्रेस के नेता, हुड़दंग मचाने पर पुलिस ने खदेड़ा, 300 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जबलपुर में युवक कांग्रेस के नेताओं ने बीच सड़क पर प्रदेश सचिव सक्षम गुलाटी का जन्मदिन मनाया. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी नेता और समर्थक इकट्ठा हुए थे. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी को खदेड़ा. 300 से ज्यादा लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

By

Published : Aug 5, 2021, 9:59 PM IST

youth congress celebrated birthday party
युवक कांग्रेस को जश्न पड़ा भारी

जबलपुर।कोरोना महामारी की वजह से लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है. लेकिन जबलपुर में युवक कांग्रेस के नेताओं ने तमाम गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए जमकर जश्न मनाया. आधी रात को बीच सड़क पर युवक कांग्रेस के नेता जन्मदिन का जश्न मना रहे थे. मामले की जानकारी के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा. वहीं युवक कांग्रेस के नेताओ समेत 300 से ज्यादा युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

युवक कांग्रेस को जश्न पड़ा भारी

बुधवार देर रात धूमधाम से मना रहे थे जश्न

ओमती थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव सक्षम गुलाटी अपना जन्मदिन तैयब अली चौक पर सड़क के बीचो-बीच मना रहे थे. इस दौरान युवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जतिन राज समेत लगभग 300 से ज्यादा युवक सड़क पर डांस और पटाखे फोड़ रहे थे. ड्रोन से फूलों की बारिश भी की जा रही थी. देर रात जब जन्मदिन के जश्न के नाम पर हुड़दंग बढ़ा तो स्थानीय लोगों ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत कर दी.

300 से ज्यादा युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

शिकायत मिलने पर ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और हुड़दंग कर रहे युवकों को वहां से हटने के लिए कहा. इस बात पर युवक कांग्रेस के नेता और समर्थक पुलिस से ही उलझ गए. ऐसे में ओमती पुलिस ने मदद के लिए अन्य थानों से पुलिस बुलाई, जिसके बाद पुलिस ने बर्थडे पार्टी के नाम पर बीच सड़क पर हुड़दंग करने वालों को खदेड़ दिया. युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव सक्षम गुलाटी, नगर अध्यक्ष जतिन राज समेत 300 से ज्यादा युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है.

कमरे में सोते वक्त टाइम कीपर को लगी गोली, साथ में सो रहे थे छह लोग, किसी को भी खबर नहीं किसने की हत्या

करोना गाइडलाइन के तहत इस तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित हैं. बीच सड़क पर इस तरह से हुड़दंग मचाने की अनुमति किसी को भी नहीं है. बड़ी संख्या में युवक भीड़ लगाकर बिना अनुमति के युवक कांग्रेस नेता का जन्मदिन मना रहे थे. जिसके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.

-सतीश झारिया, एसआई, थाना ओमती

ABOUT THE AUTHOR

...view details