जबलपुर।कोरोना महामारी की वजह से लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है. लेकिन जबलपुर में युवक कांग्रेस के नेताओं ने तमाम गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए जमकर जश्न मनाया. आधी रात को बीच सड़क पर युवक कांग्रेस के नेता जन्मदिन का जश्न मना रहे थे. मामले की जानकारी के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा. वहीं युवक कांग्रेस के नेताओ समेत 300 से ज्यादा युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बुधवार देर रात धूमधाम से मना रहे थे जश्न
ओमती थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव सक्षम गुलाटी अपना जन्मदिन तैयब अली चौक पर सड़क के बीचो-बीच मना रहे थे. इस दौरान युवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जतिन राज समेत लगभग 300 से ज्यादा युवक सड़क पर डांस और पटाखे फोड़ रहे थे. ड्रोन से फूलों की बारिश भी की जा रही थी. देर रात जब जन्मदिन के जश्न के नाम पर हुड़दंग बढ़ा तो स्थानीय लोगों ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत कर दी.
300 से ज्यादा युवकों के खिलाफ मामला दर्ज