जबलपुर।नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही देखने को मिली है, यहां पेट दर्द का इलाज कराने पहुंचे एक युवक ने अस्पताल में आत्महत्या कर ली. युवक पेट दर्द के कारण लंबे समय से परेशान चल रहा था, जिसके कारण उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया. घटना की सूचना पर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
लंबे समय से पेट दर्द से परेशान था युवकःबताया जा रहा है कि सिवनी जिले के धूमा थाना क्षेत्र के मोह गांव के रहने वाले 30 वर्षीय लाल सिंह डेहरिया काफी लंबे समय से पेट के दर्द से परेशान चल रहे थे. वे बीते दिन अपने पेट के दर्द का इलाज कराने के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहुंचे थे. इलाज के दौरान उनके पेट का दर्द तेजी से बढ़ गया, जिसे वह सहन नहीं कर सके और पहली मंजिल पर बने आईसीयू में जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक पुलिस की प्राइवेट गाड़ी चलाने का काम करता था. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.