मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 20% तक घटा सोयाबीन का रकबा, कृषि मंत्री ने जताई चिंता, बोले- जल्द होगा समस्या का समाधान - मध्य प्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल

मध्य प्रदेश में सोयाबीन का रकबा 20% तक घट गया है. जिसपर सरकार ने चिता जताई है. कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि जल्द ही समस्या को दूर किया जाएगा.

soyabean farm area reduced
20 प्रतिशत तक घटा सोयाबीन का रकबा

By

Published : Aug 16, 2021, 3:41 PM IST

जबलपुर।मध्य प्रदेश में सोयाबीन का रकबा घटने से अब सरकार की चिंता बढ़ गई है. प्रदेश में 20% तक सोयाबीन का रकबा घट गया है. इसपर कृषि मंत्री कमल पटेल ने चिंता जताई, और कहा कि कृषि वैज्ञानिकों की मदद से समस्या का समाधान ढूंढा जा रहा है. कमल पटेल ने किसान नेता राकेश टिकैत पर भी निशाना साधा. साथ ही उन्होंने जैविक खेती पर जोर देते हुए गाय पालन को जरूरी बताया. हालांकि उनका कहना है कि इसके लिए किसी को भी बाध्य नहीं किया जाएगा.

20 प्रतिशत तक घटा सोयाबीन का रकबा

20% घटा सोयाबीन का रकबा

कृषि मंत्री कमल पटेल ने आगे कहा, 'प्रदेश में सोयाबीन के रकबे कम होने की एक वजह यह भी है कि हमारे किसान भाई जिस बीज का उपयोग करते हैं वह पुराना होता है, यही वजह है कि उन बीजों में बीमारी लग जाती है, हम कृषि वैज्ञानिकों से मिलकर इस समस्या का समाधान करने में जुटे हुए हैं, अभी तक प्रदेश में करीब 20% सोयाबीन का रकबा कम हुआ है, जिसके चलते केंद्र सरकार ने प्रदेश को सोयाबीन के नए बीज भी उपलब्ध करवाए हैं'.

राकेश टिकैत हैं बिचौलिया : कमल पटेल

मध्य प्रदेश में जल्द ही किसान नेता राकेश टिकैत का कार्यक्रम होना है. उनके कार्यक्रम पर भी कृषि मंत्री कमल पटेल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, राकेश टिकैत का मध्य प्रदेश में वजूद नहीं है इसलिए उनके कार्यक्रम से किसी भी तरह का असर प्रदेश में नहीं पड़ेगा, राकेश टिकैत के पिता किसान थे, पर वो बिचौलियों के हमदर्द हैं'.

मनासा में सोयाबीन की फसलों पर लगा 'वायरस', 70 फीसदी फसल चौपट, किसानों ने खड़ी फसलों में चलाया रोटावेटर

मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. कृषि मंत्री कमल पटेल आगामी उपचुनाव में बीजेपी की जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जीत मिलेगी क्योंकि कांग्रेस से जनता का मोहभंग हो गया है, और कांग्रेस ने किसानों को ठगने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details