जबलपुर।मध्य प्रदेश में सोयाबीन का रकबा घटने से अब सरकार की चिंता बढ़ गई है. प्रदेश में 20% तक सोयाबीन का रकबा घट गया है. इसपर कृषि मंत्री कमल पटेल ने चिंता जताई, और कहा कि कृषि वैज्ञानिकों की मदद से समस्या का समाधान ढूंढा जा रहा है. कमल पटेल ने किसान नेता राकेश टिकैत पर भी निशाना साधा. साथ ही उन्होंने जैविक खेती पर जोर देते हुए गाय पालन को जरूरी बताया. हालांकि उनका कहना है कि इसके लिए किसी को भी बाध्य नहीं किया जाएगा.
20% घटा सोयाबीन का रकबा
कृषि मंत्री कमल पटेल ने आगे कहा, 'प्रदेश में सोयाबीन के रकबे कम होने की एक वजह यह भी है कि हमारे किसान भाई जिस बीज का उपयोग करते हैं वह पुराना होता है, यही वजह है कि उन बीजों में बीमारी लग जाती है, हम कृषि वैज्ञानिकों से मिलकर इस समस्या का समाधान करने में जुटे हुए हैं, अभी तक प्रदेश में करीब 20% सोयाबीन का रकबा कम हुआ है, जिसके चलते केंद्र सरकार ने प्रदेश को सोयाबीन के नए बीज भी उपलब्ध करवाए हैं'.