जबलपुर। मासूम बेटा और बेटी के साथ हैवानियत करने वाले सौतेले पिता को तिलवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पकड़े गए आरोपी पर दुराचार एवं पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. करीब 2 साल से आरोपी पिता अपनी 8 साल की मासूम बेटी एवं 10 साल के बेटे के साथ दरिंदगी कर रहा था. ये घटना 3 अप्रैल की है, तिलवारा थाना क्षेत्र में वाला आरोपी और उसी पत्नी मेडिकल अस्पताल में सफाई कर्मचारी का काम करते हैं.
2 साल से कर रहा था बच्चों का शोषण: बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन आरोपी घर में ही था और पत्नी काम के लिए मेडिकल अस्पताल गई हुई थी. उसी रात 10 बजे करीब जब पत्नी घर लौटी तो देखा उसकी 7 साल की मासूम बेटी खून से लथपथ थी और अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. बेटा भी दर्द से तड़प रहा था. बेटे ने मां को बताया कि पापा ने मेरे और बह के साथ गलत काम किया है. इसके बाद आरोपी की पत्नी बच्चों को लेकर अस्पताल आई. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया आरोपी पिछले 2 सालों से इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है, लेकिन आरोपी उसे और मासूम बच्चों को जान से मारने की धमकी दे देता था, जिसके डर से आज तक दोनों ने घटना का जिक्र नहीं किया. फिलहाल मासूम को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में मासूम का इलाज चल रहा है. फिलहाल मासूम खतरे से बाहर हैं.