मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर के आसमान में मंडराया मिराज लड़ाकू विमान तो लोगों में बढ़ा रोमांच, मोबाइल में किया कैद

जबलपुर के आसमान में शुक्रवार सुबह लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी तो इसकी तेज गड़गड़ाहट से लोगों में रोमांच भर गया. कुछ लोग दहशत में भी आ गए. आसमान में उड़ते लड़ाकू विमान को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया.

Jabalpur news Mirage fighter plane hovered in sky
आसमान में मंडराया मिराज लड़ाकू विमान तो लोगों में बढ़ा रोमांच

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 2:00 PM IST

आसमान में मंडराया मिराज लड़ाकू विमान तो लोगों में बढ़ा रोमांच

जबलपुर।जबलपुर में ग्वालियर से आए फाइटर प्लेन मिराज ने जब आसमान में उड़ान भरी तो लोगों में कौतूहल छा गया. तेज आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए. आसमान में लगभग 5 मिनट तक मिराज विमान उड़ान भरता रहा. शुक्रवार सुबह 11:23 पर जबलपुर में उसे समय सनसनी फैल गई, जब आसमान से विमान की तेज आवाज आई सामान्य तौर पर जबलपुर में विमान की आवाजे आती हैं लेकिन वह इतनी तेज नहीं होती लेकिन आज 11:30 बजे आवाज कुछ ज्यादा ही तेज थी.

लोग घरों से बाहर निकले :तेज आवाज सुनकर बच्चे घरों से बाहर निकल आए. लोग छतों पर आ गए. विमान की यह आवाज रुक-रुककर आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि यह विमान जबलपुर के चक्कर लगा रहा हो. लोगों ने आसमान में जब नजर दौड़ाई तो एक फाइटर प्लेन लोगों को नजर आया. यही फाइटर प्लेन जबलपुर के चारों तरफ चक्कर लगा रहा था. जबलपुर के लोगों के लिए यह घटना असामान्य थी. लोग इस आवाज को सुनकर डर गए. अफवाहों का दौर शुरू हो गया. जबलपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने बताया कि यह मिराज विमान था, जिसने ग्वालियर से उड़ान भरी थी.

जबलपुर की ये खबरें भी पढ़ें :

ज्यादा ऊंचाई पर नहीं था विमान :बता दें कि जबलपुर में एयरपोर्ट का कोई बेस नहीं है और यहां पर लड़ाकू विमान केवल सेना के कार्यक्रमों में ही हिस्सा लेने के लिए आते रहे हैं. हालांकि सेना ने किसी संस्थान के किसी कार्यक्रम की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. जिस समय यह विमान आसमान में उड़ रहा था, उस दौरान मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में कई मामलों की सुनवाई चल रही थी. आवाज इतनी तेज थी कि हाई कोर्ट के बंद कमरों में भी इसको सुना गया. सामान्य तौर पर फाइटर प्लेन जबलपुर से जब भी निकालते हैं तो बहुत अधिक ऊंचाई पर होते हैं. इसलिए उनकी आवाज नीचे सुनाई नहीं देती. लेकिन यह विमान काफी नीचे था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details