जबलपुर। भारत के नक्शे में बहुत जल्द जबलपुर को टेक्सटाइल हब के रूप में पहचान मिलने जा रही है.भटोली के पास 800 एकड़ में नए शहर को बनाने का प्रस्ताव है. इसमें जमीन चिन्हित कर ली गई है.जिला प्रशासन ने टेक्सटाइल एंड लॉजिस्टिक क्लस्टर के नाम से एक प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा है. केंद्र सरकार को इस प्रोजेक्ट के लिए 3727 करोड़ रूपया देना है. इस प्रोजेक्ट से जबलपुर में लगभग 70000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
800 एकड़ में नया शहर
जबलपुर के भटोली के पास बनने वाला टेक्सटाइल एंड लॉजिस्टिक क्लस्टर लगभग 2 किलोमीटर लंबा होगा और 2 किलोमीटर चौड़ा होगा. यह लगभग 332 हेक्टर जमीन में बनाया जाएगा. इसमें होटल, अस्पताल, स्कूल, मॉल, लॉजिस्टिक्स पार्क, हाईराइज बिल्डिंग, और रहवासी इमारतें बनाई जाएगी, प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के माध्यम से इन सभी इमारत को बनाने का प्रस्ताव है.
70000 लोगों को रोजगार देने की योजना
इस टेक्सटाइल और लॉजिस्टिक क्लस्टर के बनने के बाद इस नए शहर से लगभग 50000 लोगों को प्रत्यक्ष और 20000 लोगों को परोक्ष रूप में रोजगार मिलेगा. इसमें वस्त्र निर्माण की पूरी इकाइयां लगाई जाएंगी. जिसमें रुई से लेकर तैयार कपड़े तक का पूरा काम होगा. इस योजना के पूरे होने के बाद जबलपुर न केवल मध्य प्रदेश में बल्कि पूरे भारत में रेडीमेड गारमेंट के मामले में एक महत्वपूर्ण जगह बना लेगा.