मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में 800 एकड़ में नया शहर बसाने का ऐलान, टेक्सटाइल हब बनने से मिलेंगी 70000 नौकरियां

New City In Jabalpur 800 Acres: जबलपुर को बहुत जल्द टेक्सटाइल हब के रूप में पहचान मिलेगी. यहां 800 एकड़ में नए शहर को बसाने की तैयारी की जा रही है. जानें पूरा डिटेल-

New City In Jabalpur 800 Acres
जबलपुर में 800 एकड़ में बसेगा नया शहर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 6:24 PM IST

जबलपुर। भारत के नक्शे में बहुत जल्द जबलपुर को टेक्सटाइल हब के रूप में पहचान मिलने जा रही है.भटोली के पास 800 एकड़ में नए शहर को बनाने का प्रस्ताव है. इसमें जमीन चिन्हित कर ली गई है.जिला प्रशासन ने टेक्सटाइल एंड लॉजिस्टिक क्लस्टर के नाम से एक प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा है. केंद्र सरकार को इस प्रोजेक्ट के लिए 3727 करोड़ रूपया देना है. इस प्रोजेक्ट से जबलपुर में लगभग 70000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

800 एकड़ में नया शहर

जबलपुर के भटोली के पास बनने वाला टेक्सटाइल एंड लॉजिस्टिक क्लस्टर लगभग 2 किलोमीटर लंबा होगा और 2 किलोमीटर चौड़ा होगा. यह लगभग 332 हेक्टर जमीन में बनाया जाएगा. इसमें होटल, अस्पताल, स्कूल, मॉल, लॉजिस्टिक्स पार्क, हाईराइज बिल्डिंग, और रहवासी इमारतें बनाई जाएगी, प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के माध्यम से इन सभी इमारत को बनाने का प्रस्ताव है.

70000 लोगों को रोजगार देने की योजना

इस टेक्सटाइल और लॉजिस्टिक क्लस्टर के बनने के बाद इस नए शहर से लगभग 50000 लोगों को प्रत्यक्ष और 20000 लोगों को परोक्ष रूप में रोजगार मिलेगा. इसमें वस्त्र निर्माण की पूरी इकाइयां लगाई जाएंगी. जिसमें रुई से लेकर तैयार कपड़े तक का पूरा काम होगा. इस योजना के पूरे होने के बाद जबलपुर न केवल मध्य प्रदेश में बल्कि पूरे भारत में रेडीमेड गारमेंट के मामले में एक महत्वपूर्ण जगह बना लेगा.

अभी भी हैं रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री

जबलपुर में अभी भी रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री काम करती हैं लेकिन यह इंडस्ट्री अभी बिखरे हुए तरीके से काम कर रही हैं. इसका कोई व्यवस्थित स्वरूप नहीं है. यह इकाइयां यहां के कपड़ा व्यापारियों ने खुद ही शुरू की थीं. हालांकि इसमें केंद्र सरकार की ओर से एक गारमेंट परिसर का क्लस्टर पहले आया था लेकिन इससे बहुत सफलता नहीं मिली थी. जबलपुर के कारीगरों द्वारा बनाए हुए सलवार सूट दक्षिण भारत के कई इलाकों में भेजे जाते हैं.

ये भी पढ़ें:

कितनी लागत आएगी

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि इस नए शहर को बसाने में लगभग 3727 करोड़ की लागत आएगी. भारत सरकार के 15वें वित्त आयोग में इस नए शहर को बसाने का प्रस्ताव रखा गया है. इस शहर की पूरी संरचना जबलपुर स्मार्ट सिटी बनाएगी. इसको लेकर जबलपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ चंद्र प्रताप गोहिल ने प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेज दिया है. जबलपुर कलेक्टर और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने मौके पर जाकर प्रोजेक्ट का जायजा लिया.

Last Updated : Jan 13, 2024, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details