जबलपुर।शहर के गैलेक्सी अस्पताल में गुरुवार रात ऑक्सीजन की कमी से 5 लोगों की मौत के बाद जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच टीम गठित की है. इस टीम में जबलपुर के एसडीएम, जिला अस्पताल के डॉक्टर और तहसीलदार को शामिल किया गया है. कलेक्टर के द्वारा गठित टीम ने अब तक गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन संबंधित तमाम दस्तावेजों को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
- अस्पताल में कोई मरीज नहीं होगा भर्ती
ऑक्सीजन से हुई मौत के मामले के बाद जिला प्रशासन ने अस्पताल में किसी भी नए मरीज की भर्ती पर रोक लगा दी है. इसके अलावा प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन को हिदायत भी दी है कि अगर शासन के निर्देश की किसी भी प्रकार से अवहेलना होती है तो ऐसी स्थिति में अस्पताल को सील कर दिया जाएगा.