मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत पर जांच शुरु - जबलपुर पुलिस

जबलपुर में यह 8 दिनों में दूसरी घटना है जब ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हुई हैं. वहीं, शुक्रवार को हुई इन मौतों से अस्पताल में हड़कंप मच गया था, साथ ही जिस वार्ड में मरीजों की जान गई है, उसमें करीब 50 मरीजों का इलाज चल रहा था.

Investigation team formed
जांच टीम गठित

By

Published : Apr 24, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 8:16 AM IST

जबलपुर।शहर के गैलेक्सी अस्पताल में गुरुवार रात ऑक्सीजन की कमी से 5 लोगों की मौत के बाद जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच टीम गठित की है. इस टीम में जबलपुर के एसडीएम, जिला अस्पताल के डॉक्टर और तहसीलदार को शामिल किया गया है. कलेक्टर के द्वारा गठित टीम ने अब तक गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन संबंधित तमाम दस्तावेजों को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

जांच टीम गठित
  • अस्पताल में कोई मरीज नहीं होगा भर्ती

ऑक्सीजन से हुई मौत के मामले के बाद जिला प्रशासन ने अस्पताल में किसी भी नए मरीज की भर्ती पर रोक लगा दी है. इसके अलावा प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन को हिदायत भी दी है कि अगर शासन के निर्देश की किसी भी प्रकार से अवहेलना होती है तो ऐसी स्थिति में अस्पताल को सील कर दिया जाएगा.

अब MP को हर रोज केंद्र सरकार से मिलेगी 643 टन ऑक्सीजन

  • 8 दिनों में दूसरी घटना

जबलपुर में यह 8 दिनों में दूसरी घटना है जब ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हुई हैं. वहीं, शुक्रवार को हुई इन मौतों से अस्पताल में हड़कंप मच गया था, साथ ही जिस वार्ड में मरीजों की जान गई है, उसमें करीब 50 मरीजों का इलाज चल रहा था. वहीं, गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों को हो रही परेशानी की सूचना जैसे ही जबलपुर पुलिस को लगी तो आनन-फानन में 5 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ऑक्सीजन की व्यवस्था में जुट गई. अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की , जिससे अन्य मरीजों की जान बचाई गई है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details