मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में कोरोना से लड़नी है लंबी जंग, आगे आकर करें दान- कलेक्टर

जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है. सोमवार की शाम आई रिपोर्ट में पांच नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने लगातार बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए लोगों से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी में दान करने की अपील की है.

jabalpur collector appeal to donate
कलेक्टर ने की दान करने की अपील

By

Published : May 5, 2020, 10:50 AM IST

जबलपुर।सागर मेडिकल कॉलेज से सोमवार की शाम आई 64 सैंपल की रिपोर्ट में पांच सैंपल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं और अमखेरा रोड गोहलपुर क्षेत्र के निवासी हैं. बता दें पहले भी इसी परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों और लॉकडाउन की अवधि को देखते हुए कलेक्टर भरत यादव ने लोगों से दान करने की अपील की है.

कलेक्टर ने की दान करने की अपील

ये भी पढ़ें-जबलपुर में कोरोना से हुई दूसरी मौत, मोक्ष संस्था ने किया अंतिम संस्कार
सागर मेडिकल कॉलेज से पहले सोमवार की दोपहर ICMR से 45 सैंपलों की रिपोर्ट आई थी, जिनमें सभी सैंपल निगेटिव थे. इस तरह सोमवार तक जबलपुर में टोटल 109 सैंपल में से पांच पॉजिटिव केस आए. जिन्हें मिलाकर अब जबलपुर में टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या 103 हो गई है. बता दें इनमें से 12 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-जबलपुर में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, 61 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम

कलेक्टर ने की दान की अपील
जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने एक बार फिर लोगों से इंडिया रेडक्रॉस सोसाइटी जबलपुर में दान करने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने अब तक रेडक्रॉस सोसाइटी के जरिए किए गए कामों का ब्यौरा भी पेश किया. कलेक्टर ने बताया कि जबलपुर के लोगों ने अभी तक रेडक्रॉस में एक करोड़ 25 लाख रुपए जमा किए है. इसका उपयोग गरीब और बेसहारा लोगों को खाना खिलाने, मजदूरों को उनके घरों तक छोड़ने, PPE किट, मास्क, सेनिटाइजर बांटने और दूसरे सामाजिक कामों में किया जा रहा है. रेडक्रॉस सोसाइटी रोजाना 15 हजार लोगों को खाना मुहैया करा रही है. साथ ही इस बैनर के तले कई संस्थाओं ने मिलकर बल्ड बैंक में भी ब्लड की कमी नहीं होने दी है. कलेक्टर ने आगे कहा कि लेकिन अभी दो-तीन महीन यही परिस्थितियां रहेंगी, हालांकि छूट दी जा रही है. बावजूद उसके मदद की जरूरत है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा आगे आए और बढ़-चढ़कर रेडक्रॉस में दान करें.

ये भी पढ़ें-अच्छी खबर: जबलपुर के 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक

जबलपुर में फिलहाल 103 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं और लगभग 13 हजार लोग होम और इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि शहर में कोरोना से लड़ाई अभी बहुत लंबी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details