जबलपुर।आफिसर मेस में सेना के कर्नल द्वारा खुदकुशी करने से हड़कंप मच गया. कर्नल ने पांच पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है. पुलिस इस सुसाइड नोट की गहराई से जांच कर रही है. प्रभारी सीएसपी प्रियंका शुक्ला के अनुसार कर्नल निषिथ खन्ना उम्र 43 साल मूलतः लखनऊ के निवासी थे. वर्तमान में वह एनएसटीसी के एनटीटीआर में सीई के पद पर तैनात थे. उनका सरकारी आवास अधिकारी एनक्लेव में है, जिसमें परिवार रहता है. कर्नल विगत 25 अक्टूबर से सदर स्थित वनएसटीसी के आफिसर मेस में ठहरे हुए थे.
रात 10.30 बजे किया सुसाइड :पुलिस के अनुसार कर्नल ने रविवार रात लगभग 10.30 बजे मेस स्थित अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. एक सीनियर अधिकारी ने कई बार उन्हें फोन किया लेकिन कर्नल ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद सीनियर अधिकारी ने आफिसर मेस में रुके दूसरे अधिकारी से संपर्क किया. दूसरे अधिकारियों ने कर्नल के रूम में खिड़की से देखा तो उनका शव पड़ा देखा. इसके बाद मेस में रुके सैन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उन्हें उपचार के लिए मिल्ट्री हॉस्पिटल ले गए. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.