मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे 20 कोचों का आइसोलेशन वार्ड कर रही तैयार

मदनमहल रेलवे स्टेशन पर 20 कोचों का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा हैं, जिसमें से पांच कोच रेलवे ने जिला प्रशासन को सौंप दिए हैं.

Isolation ward
आइसोलेशन वार्ड

By

Published : May 4, 2021, 5:26 PM IST

जबलपुर।कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार कोशिशें कर रही हैं. वहीं अब रेलवे ने भी मदद का हाथ बढ़ाया हैं. मदनमहल रेलवे स्टेशन पर 20 कोचों का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा हैं, जिसमें से पांच कोच रेलवे ने जिला प्रशासन को सौंप दिए हैं.

लंबे समय से हो रही थी आइसोलेशन कोचों की मांग
जिला प्रशासन लगातार संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बना रहा हैं. तमाम सरकारी अस्पतालों सहित कई संस्थानों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया हैं.

आइसोलेशन वार्ड

जिस तरह से संक्रमण बढ़ रहा हैं, उसको देखते हुए आइसोलेशन वार्ड कम पड़ रहे थे. लिहाजा रेलवे मदद का हाथ बढ़ाते हुए 20 कोचों का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर रही हैं.

कोविड पॉजिटिव युवक की मौत, 5 घंटे तक पड़ा रहा शव, नहीं मिली एंबुलेंस


आईसीयू नहीं सिर्फ क्वारंटाइन किया जा सकता है
जबलपुर मंडल के डीआरएम सहित कई रेलवे अधिकारियों ने मदनमहल स्थित आइसोलेशन कोचों का निरीक्षण किया. इसके बाद डीआरएम ने पांच तैयार किए गए आइसोलेशन कोच जिला प्रशासन को सौंप दिए. साथ ही अन्य 15 कोचों की भी तैयारी में रेलवे लगा हुआ हैं.

डीआरएम संजय विश्वास ने कहा कि रेलवे 20 कोचों का आइसोलेशन वार्ड बना रही हैं, जिसमें से पांच वार्ड पूरी तरह तैयार हैं. इन्हें जिला प्रशासन को सौंप दिया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details