जबलपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर संगमरमरी वादियों में ओम के उच्चारण से मानो पूरा माहौल योगमय हो गया. भारत सरकार केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर भेड़ाघाट के धुआंधार जलप्रपात के किनारे योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.
योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम
सीमित संख्या में मां नर्मदा की दूधीय धरा के नजदीक समस्त योगियों ने योग के विभिन्न आसनों को कर निरोग की ओर कदम बढ़ाए. यह पहला मौका था. जब देश के 75 महत्वपूर्ण विरासत वाले स्थलों को योग दिवस के लिए चयनित किया गया था. जिसमें मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित भेड़ाघाट जलप्रपात (Bhedaghat Falls) भी शामिल रहा. योग दिवस के इस विशेष कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया. यहां के विहंगम दृश्य को देख हर कोई मंत्र मुग्ध रहा. एक तरफ मां नर्मदा की कलकल धरा और जलप्रपात से उठता धुआं. दूसरी ओर ओम के उच्चारण के साथ योग की अद्भुत कलाओं ने एक सकारात्मक वातावरण पेश किया.