मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

48 घंटे से लगातार हो रही बारिश बनी मुसीबत, मकान गिरने से मासूम की मौत

जबलपुर शहर में बीते 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनने लगी है, मंगलवार को तेज बारिश से दो मंजिला मकान गिरने से 4 लोग दब गए, जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है.

jabalpur news
बारिश में गिरा मकान

By

Published : Aug 18, 2020, 3:43 PM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में बीते 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश अब लोगों की मुश्किलें बढ़ाने लगी है, सोमवार को ग्वारीघाट में आधा दर्जन मकान गिरने से कई लोग बेघर हो गए थे, जबकि मंगलवार को तेज बारिश से कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले जैन परिवार का दो मंजिला मकान गिर गया, जिसमें 4 लोग दब गए.

बारिश में गिरा मकान

सूचना के बाद आनन-फानन में नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर तीन लोगों को बाहर निकाल लिया, जबकि एक बच्चे की मौत हो गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर बारिश के चलते लगातार हो रही घटनाओं ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है.

जानकारी के मुताबिक साठिया कुआं में रहने वाले कपड़ा व्यापारी ताराचंद जैन का बारिश के चलते जैसे ही मकान गिरा तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल पुलिस और नगर निगम की टीम ने रेस्क्यू कर तीन लोगों को बाहर निकाल लिया है, जबकि मौके पर ही एक बच्चे की मौत हो गई है. जबलपुर में बीते 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details